ईरान की मांग: वियना में वार्ता से पहले अमेरिका कच्चे तेल के आयात की दे मंजूरी

International

(www.arya-tv.com) ईरान ने वियना में शुरू होने वाली वार्ता से पहले सोमवार को अमेरिका के सामने एक मांग रखी है। ईरान ने कहा ​है कि अमेरिका और उसके सहयोगी तेहरान को ईरानी कच्चे तेल का निर्यात करने की अनुमति देने का वादा करें। ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान के बयान से पता चलता है कि यह खाड़ी देश 2015 एटमी समझौता बहाल करने संबंधी अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश में जुटा है।

विएना में होने है वार्ता
ईरान की नई मांगों को लेकर तनाव के बीच एक दौर के बाद लगभग एक सप्ताह पहले वार्ता स्थगित कर दी गई थी। अमीर अब्दुल्लाहियान ने सोमवार को कहा कि ईरान चाहता है कि आगामी दौर की वार्ता में इस बिंदु पर पहुंचने पर ध्यान केंद्रित किया जाए कि ईरानी तेल आसानी से और बिना किसी रुकावट के बेचा जा सके और इसका धन ईरान के बैंक खातों में पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि ईरान परमाणु समझौते के तहत पूर्ण आर्थिक रियायतों का लाभ उठाने में सक्षम होना चाहता है।

प्रतिबंध हटाने की गारंटी और पुष्टि उन मामलों में शामिल हैं, जिन पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारतीय समयानुसार ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन, रूस और ईरान के प्रतिनिधि मंगलवार से दोबारा वार्ता शुरू करेंगे। अमेरिका मौजूदा वार्ता में अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सा ले रहा है।