पैसा जुटाने में तेजी:इस साल IPO से बनेगा रिकॉर्ड, दिसंबर तक 1 लाख करोड़ रुपए जुट सकते हैं

Business

(www.arya-tv.com)कोरोना के समय में भारतीय कंपनियां पैसा जुटाने का रिकॉर्ड बना सकती हैं। इस साल के अंत तक 1 लाख करोड़ रुपए IPO और FPO (फॉलोऑन पब्लिक ऑफर) के माध्यम से कंपनियां जुटा सकती हैं। अभी तक 42 हजार करोड़ रुपए कंपनियों ने जुटाया है। जबकि 16 अगस्त तक कुल 9 कंपनियां 16 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। इसमें 4 अगस्त को एक साथ 3 इश्यू खुलेंगे।

नोवोको जुटाएगी 5 हजार करोड़ रुपए

अभी जो बड़े IPO अगले 15 दिनों में आने वाले हैं उसमें निरमा की सीमेंट कंपनी नोवोको 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। कारट्रेड 2 हजार करोड़ रुपए जबकि अप्टस वैल्यू 3 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके अलावा इसी हफ्ते नायका सेबी के पास DRHP फाइल कर सकती है। यह 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। पॉलिसी बाजार अगले हफ्ते 6 हजार करोड़ रुपए के DRHP फाइल करेगी।

2017 में बना था रिकॉर्ड

दरअसल भारतीय बाजार में इस रास्ते से अब तक 2017 में सबसे ज्यादा रकम जुटाई गई है। उस साल में कुल 75 हजार करोड़ रुपए जुटाया गया था। उस समय कुल 38 कंपनियों ने बाजार में प्रवेश किया था। सेबी के पास कंपनियों ने जितना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोसपेक्टस (DRHP) फाइल किया है और जितने कंपनियों को सेबी की मंजूरी मिली है, उससे यह संभावना बन रही है कि इस साल में रिकॉर्ड टूटेगा। IPO के लिए DRHP फाइल करना जरूरी होता है।

दर्जनों कंपनियों को सेबी की मंजूरी मिली है

जानकारों का मानना है कि जितनी कंपनियों को सेबी की मंजूरी मिली है, अगर केवल वही कंपनियां बाजार में आ गईं तो भी 1 लाख करोड़ रुपए की रकम जुट जाएगी। वैसे सेबी के पास DRHP फाइल करने में जबरदस्त तेजी कंपनियों ने दिखाई है। सेबी के आंकड़े बताते हैं कि इस महीने में कुल 12 कंपनियों ने सेबी के पास DRHP जमा कराया है। जून में 6 कंपनियों ने जबकि मई में 12 और अप्रैल में 9 कंपनियों ने जमा कराया है।

सभी इश्यू को जबरदस्त रिस्पांस

पिछले साल से इस साल तक करीबन सभी IPO को जबरदस्त रिस्पांस निवेशकों का मिला है। साथ ही ये 200 गुना तक भरे हैं और निवेशकों को इसी अनुपात में जमकर फायदा भी दिए हैं। परंपरागत कंपनियों के अलावा जोमैटो, पेटीएम, नायका, फोन पे, मोबिक्विक, पॉलिसी बाजार जैसी कंपनियां भी इसी बाजार में आ रही हैं।

34 कंपनियों ने हाल DRHP फाइल किया है

सेबी के आंकड़े बताते हैं कि 34 कंपनियों ने हाल के समय में सेबी के पास DRHP फाइल किया है। ये सभी मिलकर 75 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही हैं। इसके अलावा 50 कंपनियों ने IPO बाजार में उतरने की घोषणा की है। इसमें से 21 कंपनियां 70 करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। हालांकि एलआईसी सबसे बड़ा IPO है, पर वह अगले साल में आ सकता है। अगर वह दिसंबर तक आता है तो फिर यह रकम 1.80 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी।