IPL 2023: लखनऊ के कप्तान की सर्जरी रही सफल, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दी जानकारी

Game Lucknow

(www.arya-tv.com) आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके कप्तान केएल राहुल चोटिल होने की वजह से सीजन के बीच में बाहर हो गए। केएल राहुल ने अब अपनी जांघ की सफल सर्जरी की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। राहुल को 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के समय चोट लगी थी।

केएल राहुल ने अपनी सफल सर्जरी के बाद जो नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया उसमें उन्होंने लिखा कि सभी लोगों को मैं यह जानकारी देना चाहता हूं कि अभी-अभी मेरी सर्जरी खत्म हुई है जो सफल रही है। मैं डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी वजह से मैं फिर से सहज महसूस कर रहा हूं। अब मैं रिकवरी पर ध्यान दूंगा ताकि जल्द फिर से मैदान पर वापसी कर सकूं।

राहुल के लिए आईपीएल का यह सीजन बल्ले से उम्मीद के मुताबिक देखने को नहीं मिला। 9 पारियों में राहुल ने 34.25 के औसत से कुल 274 रन बनाए थे। इस दौरान राहुल के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। लखनऊ की टीम ने राहुल के बाहर होने के बाद सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए उनकी जगह पर ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

7 जून से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में केएल राहुल का नाम भी शामिल था जो अब चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। राहुल की जगह पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इशान किशन को टीम का हिस्सा बनाया है।