इंजमाम से बताया 2005 का भारत दौरा जब 2 युवा क्रिकेटरों ने सिखाया था उनको सबक

Game National

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पाक टीम अब भारत नहीं आती। जब भी दोनों के बीच मैच होता है तो करो या मरो की स्थिति पैदा हो जाती है। साल 2005 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई थी और दोनों टीमों के बीच मोहाली में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच को लेकर पूर्व कप्तान और बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने एक खास किस्सा शेयर किया है।

इंजमाम ने बताया कि एक साल पहले भारत ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। पाकिस्तान के लिए यह बदला चुकाने वाली सीरीज थी, लेकिन टीम अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं खेल रही थी। इस सीरीज के करीब 15 साल बाद उस समय के पाकिस्तान टीम के कप्तान इंजमाम ने बताया है कि कैसे दो युवा खिलाड़ियों ने उन्हें और बाकी सीनियर खिलाड़ियों को सबक सिखाया था।

इंजमाम ने बताया कि पाकिस्तान उस मैच में मुश्किल स्थिति में था, 50 रन की लीड के साथ पाकिस्तान ने छह विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से यह आखिरी दिन जीत लेगा, लेकिन पाकिस्तान की ओर से दो युवा खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। अब्दुल रज्जाक और कामरान अकमल ने करीब 200 रनों की साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को जीतने नहीं दिया। इसमें अकमल ने सेंचुरी ठोकी थी, जबकि अब्दुल रज्जाक ने फिफ्टी जड़ी थी।

इंजमाम ने बताया कि इन दोनों की बल्लेबाजी ने मुझे, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ जैसे सीनियर क्रिकेटरों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। हम 2005 में चंडीगढ़ में खेल रहे थे, जहां रज्जाक और कामरान अकमल ने मिलकर साझेदारी निभाई थी और हमारे लिए टेस्ट मैच बचाया था। अकमल ने सेंचुरी ठोकी थी और रज्जाक ने कुछ 70 रन बनाए थे। मैं यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और हमने सोचा जब जूनियर क्रिकेटर्स इस तरह लड़ सकते हैं तो हम क्यों नहीं।’

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध बिगड़े हैं और इसी के चलते दोनों टीमों के बीच द्विपक्षी सीरीज खत्म हो चुकी है। खासकर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आती थी और भारतीय टीम भी पड़ोसी मुल्क के दौरे पर जाती थी।