1ट्रिलियन यूपी और देश को 5 ट्रिलियन इकानॉमी बनाने में है निवेशकों का महत्वपूर्ण योगदान -असीम अरूण

Lucknow
  • निवेश का हब बना यूपी ,युवा सरकारी नौकरी की बजाय बन रहे जॉब क्रिएटर
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में बहेगी विकास की धारा

 लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से देश ही नहीं अपित प्रदेश का समावेशी विकास के साथ युवा अब जॉब क्रिएटर बन रहें है। यह बातें शुक्रवार को गोमती नगर स्थित नगर निवेशकों व उद्यमियों के साथ उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने कही। मंत्री ने कहा कि यूपी को 1 ट्रिलियन और भारत को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने के लिए निवेशकों का योगदान महत्वपूर्ण है। इससे प्रदेश के युवा अब सरकारी नौकरी पर ही निर्भर नहीं हैं बल्कि आज वह जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बन गए है। प्रदेश और देश के विकास में समान योगदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की आर्थिक प्रगति की योजनाओं में सामाजिक न्याय और भागीदारी का अंश मौजूद है।

केंद्र और प्रदेश के नेतृत्व में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के द्वारा समावेशी विकास की अवधारणा को फलीभूत किया जा रहा है।अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के साथ ही आधारभूत संरचना मेंं जैसे हाईवे, एक्सप्रेस वे, रेल यातायात को सुगम बनाकर निवेश के लिए उत्तम माहौल विकसित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीतियों, सुधारों और सुदृढ़ कानून व्यवस्था के माध्यम से यूपी भारत के सर्वाधिक पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है और निवेश का हब बन गया है। वहीं संजीव कुमार राज्य मंत्री समाज कल्याण द्वारा बताया गया कि जनजाति के उद्यमी भी अब प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे है। लाल निर्मल चेयरमैन उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड ने अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना पीएम अजय प्रारंभ की गई है। जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार देने के साथ ही उद्यमी भी बनाया जा रहा है।