इंटरनेट बंद, RTPCR के लिए कैसे करें सैंपलिंग:प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नहीं

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है। लेकिन, प्रयागराज का स्वास्थ्य विभाग अभी सुस्त है। टीबी सप्रू जांच केंद्र पर इंटरनेट सेवा बंद होने की वजह से यहां RTPCR जांच के लिए सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं। जांच के लिए जो आ रहा है, उसे बताया जा रहा है कि यहां का इंटरनेट 12 दिसंबर से बंद हो गया है।

यहां ऑपरेटर भी नहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन यहां तो कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है। ऐसे में जो सेंटरों पर पहुंच रहे हैं उनका वैक्सीनेशन भी नहीं हो पा रहा है। सेंटरों पर महज कोविशील्ड की डोज ही बची है।

CMO बोले- SRN में रिजर्व है कोरोना वार्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया है कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए पूरी टीम को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 100 बेड का कोरोना वार्ड रिजर्व कराया गया है। जहां स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर लेवल-2 का तेज बहादुर सप्रू को भी रिजर्व किया जाएगा। इसके लिए CMS को अवगत कराया गया है। साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों की पहले जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पब्लिक से अपील की है कि जो भी कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज नहीं लगवाए हैं, वह जल्द ही लगवा लें।