27 मई से 21 जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा: डॉ.अमरजीत यादव

Lucknow

प्रो.आलोक कुमार राय के संरक्षण एवं निर्देशन में लखनऊ विश्वविद्यालय में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का वृहत स्तर पर मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

कोऑर्डिनेटर डॉ.अमरजीत यादव ने बताया की फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में कार्यक्रमों का आयोजन होगा, सेमिनार एवं कार्यशालाओं को इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंस, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया है,योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ योग फैकल्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 27 मई 2024 से प्रारंभ होगा। 10 सेमिनार, 5 कार्यशाला, 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन इस वर्ष किया जा रहा है। 28 मई को ध्यानात्मक आसनों पर कार्यशाला, 29 मई को स्ट्रेस फिजियोलॉजी पर सेमिनार, 31 मई को नेत्र शक्ति विकासक क्रिया पर कार्यशाला,2 जून को योग के माध्यम से उच्च रक्त चाप के प्रबंधन पर सेमिनार, 3जून को योग मुद्राओं पर कार्यशाला, 5 जून को पेट रोगों के प्रबंधन पर सेमिनार, 6 जून को योगासन प्रतियोगिता, 7 जून को योग एवं प्रसन्नता विषय पर सेमिनार, 8 जून को योग एवं स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार, 9 जून को निबंध प्रतियोगिता,10 जून को योग द्वारा छात्रों के विकास पर सेमिनार, 12 जून को अनिद्रा के प्रबंधन में योग की भूमिका पर सेमिनार, 14 जून को प्रेक्षा ध्यान पर कार्यशाला,15 जून योग एवं स्वशन के रोग पर सेमिनार,16 जून को भाषण प्रतियोगिता,17 जून योग एवं रोग पर सेमिनार, 19 जून स्वस्थ हृदय के लिए योग विषय पर सेमिनार, 20 जून को हठयोग पर कार्यशाला, सेमिनार, कार्यशाला तथा प्रतियोगिताएं निर्धारित दिन पर योग फैकल्टी के योग सभागार में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी तथा प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक योगाभ्यासों के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो 27 मई 2024 से 21 जून 2024 तक प्रतिदिन चलेगा। योग दिवस के उपलक्ष्य में योग के विषयों के कार्यक्रमों का आयोजन होगा जैसे 11 जून 2024 को गोमती नदी में नाव पर योग का प्रदर्शन, 13 जून को के.जी.एम.यू.के तरण ताल में प्लावनी योग का प्रदर्शन,14 अप्रैल को विदेशी छात्र छात्राओं हेतु योग शिविर, 15 जून को गर्भवती महिलाओं के लिए योग शिविर, 16 जून को बुजुर्गों के लिए योग शिविर,17 जून को दिव्यांगजनों के लिए योग शिविर, दिनांक 18 जून को संगीतमय योगाभ्यास का प्रदर्शन होगा।

अधिष्ठाता अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि 27 मई से 21 जून तक लगातार योग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा इन आयोजन से विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा साथ ही शिक्षक एवं कर्मचारीगण भी लाभान्वित होंगे।इन कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इसको जन साधारण से भी जोड़ा जाएगा। उक्त कार्यक्रमों के अंतर्गत विशेषज्ञों के व्याख्यान से छात्र एवं छात्राओं सहित आमजन भी लाभ उठा सकते हैं।