गर्मी से राहत दिलाने अलीगढ़ नगर निगम की अनोखी पहल, लोगों पर वाटर कैनन से होगी पानी की बौछार

# ## UP

(www.arya-tv.com) अलीगढ़ में जहां एक ओर गर्मी अपना सितम ढा रही है तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम आम जनता को गर्मी से राहत देने के लिए तमाम तरह की कोशिश कर रहा है. जिससे आम जनता को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सके. नगर निगम द्वारा आम जनता को राहत देने के लिए और गर्मी से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अलीगढ़ शहर के अलग अलग चौराहों पर पानी की ठंडी बौछारें मशीन के द्वारा कराई जा रही है.

अलीगढ़ शहर में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब नगर निगम के द्वारा एंटी स्मोक गन की तर्ज पर मशीन के जरिए गर्मी से राहत दिलाने के लिए अलग-अलग चौराहों पर इस मशीन के द्वारा जनता पर ठंडे पानी की बौछार कराई जा रही है. जिससे जनता को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सके. सबसे पहले बड़े-बड़े शहरों में यह मशीन देखी जाती थी और चौराहों पर ऐसी मशीन उपलब्ध रहा करती थी.

अब अलीगढ़ में भी इस मशीन को साफ तौर पर चौराहों पर देखा जा सकता है. जहां एक ओर अलीगढ़ में तापमान 42 डिग्री को पार कर रहा है. लोग गर्मी से खासे परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में नगर निगम के द्वारा शुरू की गई पहल लोगों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है.

क्या कहते हैं नगर आयुक्त अमित आसेरी? 
अलीगढ़ नगर आयुक्त के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर के लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है. जिससे लोगों को गर्मी से निजात दिलाई जा सके. उमस भरी गर्मी से जनता का हाल बेहाल है. अलीगढ़ नगर निगम तमाम तरह की सुविधा आम जनता को मुहैया कराता हुआ नजर आ रहा है. जिससे उमस भरी गर्मी में जनता को थोड़ा सुकून मिल सके. इसको लेकर अलग-अलग चौराहों पर ऐंटिस स्मोक गन से फुव्वारे की बौछार लोगों पर कराई जा रही है और लोगों को गर्मी से निजात दिलाई जा रही है.