आगरा पुलिस का गाली और थप्पड़बाज दरोगा:बाइक सवार 3 युवकों ने मारी थी टक्कर; पीड़ित को चौकी ले जाकर पीटा

Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा पुलिस के एक गालीबाज और थप्पड़बाज दरोगा का वीडियो सामने आया है। इसमें दरोगा एक युवक को गाली दे रहा है और एक के बाद एक करके उसके गाल पर तीन तमाचे जड़ता दिख रहा है। ये वीडियो थाना ताजगंज के बसई चौकी का है। जो कि 31 अगस्त के रात का बताया जा रहा है। इसमें चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित ने दरोगा पर मारपीट और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है।

कमाल खां खेरिया निवासी जीतेश ने बताया कि वो रक्षाबंधन पर अपने भाई अनिल के साथ बहन के घर से लौट रहे थे। बसई चौकी के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वो गिर गए। टक्कर के बाद वहां पर भीड़ लग गई। पास में चौकी थी तो वहां से एक सिपाही आया। वो हम सबको चौकी ले गया।

पीड़ित का कहना है कि उसने सभी लोगों को बंद करने का डर दिखाया और दो हजार रुपए की मांग की। जब उन्होंने कहा कि की उनकी गाड़ी में टक्कर मारी है। वो तो तहरीर देने आए हैं। थोड़ी देर में वहां पर चौकी इंचार्ज आ गए। उन्होंने आते ही कहा कि तहरीर देने की बजाए समझौता कर लो। जब उन्होंने समझौता करने से मना किया तो चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए। उन्हें गालियां बकने लगे।