आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ, जानिए पूरी खबर

Game

(www.arya-tv.com) आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 14वें सीजन की शुरुआत 14 जनवरी से हो चुकी है। यह टूर्नामेंट पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत समेत कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं जो चार अलग-अलग मैदानों पर 48 मैच खेलेंगी। भारत चार बार यह टूर्नामेंट अपने नाम कर चुका है और अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। इस सीजन ग्रुप बी में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है।

भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज करने की कोशिश करेगी और सीनियर टीम की हार का बदला भी लेना चाहेगी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत को 1-2 से हराया है। अंडर-19 वर्ल्डकप के पिछले सीजन में भारत को फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इस टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। अंडर-19 वर्ल्डकप में दोनों टीमों के बीच अब तक सात मैच हुए हैं। इनमें से चार अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि तीन मैच भारत के नाम रहे हैं। वेस्टइंडीज की पिच अफ्रीकी टीम को रास आएंगी। क्योंकि अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों ही देशों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। साथ ही दोनों जगहों पर हालात बहुत हद तक एक समान होंगे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों को स्विंग और उछाल भरी गेंदों के खिलाफ परेशानी को सामना करना पड़ता है।

वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले भारत की अंडर-19 टीम शानदार लय में है। इस टीम ने हाल ही में अंडर-19 एशिया कप जीता था। इसके बाद वर्ल्डकप के दो अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने वेस्टइंडीज को 108 और ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था। टीम के ओपनर हरनूर सिंह से लेकर शेख रसीद और कप्तान यश धुल तक सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाज रवि कुमार भी अच्छी लय में हैं।

भारतीय टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान।

रिजर्व प्लेयर्स: ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, अमृत राज उपाध्याय।