इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 के कंटेस्टेंट्स नवाबों के शहर लखनऊ में लेकर आए ‘बेस्ट का नेक्स्ट’ अवतार!

Fashion/ Entertainment
  • इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 के कंटेस्टेंट्स नवाबों के शहर लखनऊ में लेकर आए ‘बेस्ट का नेक्स्ट’ अवतार!

(www.arya-tv.com)इंडियाज़ बेस्ट डांसर- सीज़न 2 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को हो चुका है और यह हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा पिछले कई वर्षों से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कुछ सबसे बेहतरीन और सफलतम टैलेंट शोज़ पेश करके वीकेंड पर टीवी देखने का मज़ा कई गुना बढ़ाया है। इंडियाज़ बेस्ट डांसर के पहले सीज़न की जबर्दस्त सफलता के बाद इस चैनल ने 16 अक्टूबर को इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2 शुरू किया है! जो देश भर के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स के लिए एक निर्णायक परीक्षा साबित होगी।

फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के निर्माण में बने इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीजन 2 का प्रसारण हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जा रहा है। इस शो के प्रमोशन और नए सीज़न की झलक दिखाने के लिए इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स – रक्तिम ठाकुरिया, रोज़ा राणा और मिलिंद भट्ट जो लखनऊ से है, 19 अक्टूबर को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। इसके बाद मेगा ऑडिशन्स, इन 12 प्रतियोगियों को इंडियाज़ बेस्ट डांसर का सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने के करीब पहुंचने के लिए हर हफ्ते जजों और दर्शकों को समान रूप से प्रभावित करना होगा! हर शनिवार और रविवार 8 बजे इसमें शामिल हो सकते हैं। कॉमेंट्स : मिलिंद भट्ट, इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2 के कंटेस्टेंट जो लखनऊ से हैं, हम यहां लोगों को अपने शो से रूबरू कराने और सीजन 2 की झलक दिखाने के लिए लखनऊ के खूबसूरत शहर में हैं! यह बहुत प्यारा अनुभव रहा।

लखनऊ के लोग बहुत मिलनसार हैं और यहां का खाना बेहद लज़ीज़ है! उम्मीद है कि मैं जल्द ही दोबारा इस शहर में आऊंगा।” रक्तिम ठाकुरिया ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि लखनऊ के प्यारे लोग हमारा शो देखेंगे और इसे उतना ही एंजॉय करेंगे, जितना हमने इसका हिस्सा बनकर किया।” रोज़ा राणा ने कहा कि अपने प्रमोशन के तहत, हम लोगों को इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न – 2 का पहला अनुभव कराने के लिए लखनऊ में हैं। मैं पहली बार इस शहर में आया हूं और इस शहर की जितनी तारीफ की जाए कम है। यहां की एक समृद्ध विरासत और संस्कृति है। मैं निश्चित रूप से यहां जल्द ही वापस आना चाहूंगी।”