अमेरिका में धोखाधड़ी करने वाले भारतीय को तीन साल की जेल

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका में एक भारतीय को कॉल सेंटर के माध्यम से धोखाधड़ी करने पर तीन साल की सजा दी गई है। सजा पाने वाला युवक साहिल नारंग गुरुग्राम, हरियाणा का रहने वाला है। मई 2019 में अमेरिका में गिरफ्तारी के समय वह अवैध रूप से रह रहा था। भारत के कॉल सेंटरों के माध्यम से अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश अमेरिकन खुफिया एजेंसियों ने किया था।

बता दें कि यह गिरोह कंप्यूटर में वायरस आने व ऐसे ही अन्य तरकीबों से लोगों को फोन करते थे और बातों में उनसे व्यक्तिगत जानकारी जुटाकर बैंकों से धन निकाल लेते थे। साहिल को दिसंबर 2020 में दोषी करार दिया गया था।

बुधवार को उसे 36 महीने की सजा सुनाई गई। इस मामले में अब तक कई भारतीयों को जेल भेजा जा चुका है। गिरोह लगभग 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। इनका निशाना अधिकांश बुजुर्ग हुआ करते थे।

एफबीआइ की जांच के मुताबिक नौ महीने की अवधि में साहिल ने औसतन हर रोज 70 से अधिक फोन कॉल को कॉल सेंटरों को हस्तांतरित किया। एक अनुमान है कि उसकी धोखाधड़ी वाली योजनाएं 30 फीसदी तक सफल रहीं।

कमला हैरिस के आवास के पास हथियार सहित गिरफ्तार

वहीं, कोलंबिया की पुलिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आवास के पास हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कमला हैरिस के लिए इस आवास को सरकार की तरफ से आवंटित किया गया है और बदलाव का काम होने के चलते वह अभी यहां रहने नहीं पहुंची हैं।

फिलहाल वह व्हाइट हाउस के गेस्ट होम ब्लेयर हाउस में हैं। हथियारों के साथ इस व्यक्ति को मैसाचुसेट्स एवेन्यू में सीक्रेट सर्विस के अफसरों ने गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति सैन एंटोनियो का पॉल मुरे है। इसके पास से खतरनाक राइफल और भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं।