पाकिस्तान की बैडं बजाने के लिए भारत को करने होंगे ये 5 काम, लग जाएगी पड़ोसियों की वाट!

Game

(www.arya-tv.com) भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भी एक दूसरे के आमने-साामने थी। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था। वहीं अब एक बार फिर भारत-पाक के बीच माहामुकाबला होने जा रहा है।

हालांकि अगर टीम इंडिया को अपने चिर प्रतिद्वंदी को हराना है, तो उन्हें ये 5 काम करने होंगे। नहीं तो पाकिस्तान भारत को पिछले साल की तरह एशिया कप के सुपर 4 में हरा सकता है।

गेंदबाज नहीं गेंद को खेलने की जरूरत

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी युनिट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज है। उनके नाम से ही खिलाड़ी कांपने लगते हैं। खासकर शाहीन शाह अफरीदी की रुतबा एक अलग स्तर पर है। वहीं हारिस राउफ अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं तो नसीम शाह सटीक गेंदबाजी से। यह तीनों ही नाम काफी खतरनाक है।

पिछले कुछ समय से भारतीय टॉप ऑर्डर इनके खिलाफ स्ट्रगल भी कर रहा है। इसकी वजह है कि वह गेंद को नहीं देख रहे बल्कि गेंदबाज के नाम को देख रहे हैं। अगर वह सिर्फ गेंद को देखकर खेलेंगे तो उनपर काबू पा सकते हैं। यह गेंदबाज भी अन्य गेंदबाजों की तरह ही हैं।

अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलें बल्लेबाज

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी संभली हुई शुरुआत की थी। दोनों बड़े ध्यान से खेल रहे थे। लेकिन अचानक भारत के 3 विकेट गिर गए थे और वह काफी परेशानी में आ गए थे। ऐसे में भारत को निडर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। खासकर टॉप ऑर्डर पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होगी कि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं जिसे बड़े स्कोर में बदला जाए।

ओवरकास्ट कंडीशन में पहले गेंदबाजी करें

श्रीलंका में पिछले काफी समय से लगातार बारिश हो रही है। भारत के ग्रुप स्टेज के दोनों मैच बारिश से प्रभावित हुए। श्रीलंका में पूरी तरह से ओवरकास्ट कंडीशन है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच में भी ओवरकास्ट कंडीशन की पूरी संभावना है। अगर भारत यहां टॉस जीतने में सफल रहता है तो उन्हें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए।

क्योंकि ओवरकास्ट वेदर में तेज गेंदबाज भारत को जल्दी विकेट लेकर दे सकते हैं जिससे पाकिस्तान पर प्रेशर आ जाएगा। वहीं इस बात की पूरी उम्मीद है कि गेंदबाजों को मैच में अधिक मदद मिल सकती है।

फील्डिंग में नहीं कर सकते गलती

एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ ग्रुप स्टेज में भारत की फील्डिंग काफी निराशाजनक रही थी। टीम इंडिया ने तकरीबन 3 कैच छोड़े थे, जिसमें से एक कैच विराट कोहली ने भी मिस किया था। अंग्रेजी में एक कहावत है कि Catches win matches. यानी कैच पकड़ो और मैच जीतो। यह एक सिंपल सा फॉर्मूला है। तो भारत को भी अगर पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है तो उन्हें मैच के दौरान शानदार फील्डिंग करनी होगी और सारे मुमकिन कैच पकड़ने होंगे।

दबाव बनाकर रखना होगा

रोहित शर्मा एंड कंपनी को पाकिस्तान के खिलाफ दबाव बनाकर रखना होगा। बॉडी लैंग्वेज से भी गेम में काफी फर्क पड़ता है। अगर टीम इंडिया लगातार प्रेशर बनाती रही तो पाकिस्तान कही ना कही गलती जरूर करेगा। बस उसी मौके को भारत को पूरी तरह से भुनाना होगा।