चौथे टेस्ट में लग सकता है रनों का अंबार:टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत को अब ड्रॉ की जरूरत

Game

(www.arya-tv.com)इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में रनों का अंबार देखने को मिल सकता है। ऐसा सीरीज के पिछले तीन मैचों में नहीं हुआ है। 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। उसे ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है।

यही कारण है कि यह मैच बैटिंग पिच पर खेला जा सकता है। जहां 5 दिन का खेल हो सकता है। इसमें ड्रॉ का भी चांस होगा। वैसे भी भारत स्पिन पिच बनाने को लेकर आलोचना झेल रहा है। साथ ही आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। बुमराह ने निजी कारण से टेस्ट से नाम वापस ले लिया है।

डे-नाइट टेस्ट दो दिन में खत्म हुआ था
भारत ने सीरीज का तीसरा टेस्ट (डे-नाइट) दो दिन में ही जीत लिया था। यहां 30 में से 28 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने पिच की जमकर आलोचना की। हालांकि सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने सपोर्ट भी किया।

स्पिन पिच से दांव उल्टा पड़ने का डर: अतुल वासन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने भास्कर से कहा, ‘स्पिन पिच बनाने से भारतीय टीम को दांव उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि पिछले टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को भी स्ट्रगल करना पड़ा था। दांव उल्टा पड़ा तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।’

वासन ने कहा, ‘मौजूदा समय में भारतीय टीम काफी संतुलित है। इसमें अच्छे बैट्समैन, फास्ट बॉलर और बेहतरीन स्पिनर्स हैं। ऐसे में टीम इंडिया को डरने की जरूरत नहीं है। पिच ऐसी हो, जिससे बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिले। यानी बॉल स्विंग भी हो और आखिरी दिनों में स्पिन भी। मेरा मानना है कि टीम इंडिया में बेहतरीन स्पिनर हैं। यदि स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं भी मिलेगी, तब भी वे बेहतरीन गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।’