(www.arya-tv.com) डोमिनिका में खेले गए India vs West Indies के पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 141 रनों से जीत लिया है। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 171 रनों की पारी निकली। वहीं, इस मैच में विराट कोहली टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और इशान किशन के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली का रिएक्शन काफी दिलचस्प रहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली, इशान किशन और शुभमन गिल के बीच में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। कोहली पहले गिल की ओर मुंह करके फनी रिएक्शन देते हैं। इसके बाद वो इशान किशन की ओर से मुंह करके फनी सा रिएक्शन देते हैं। कोहली का यह रिएक्शन देखने वाला था। कोहली के इस रिएक्शन को देख इशान किशन भी हंसने लगते हैं। यह वाक़या मैच की आखिरी और वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी के दौरान का है।
इस मैच में विराट कोहली अपने 29वें टेस्ट शतक से चूक गए। उन्होंने 5 चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। कोहली को रहकीम कॉर्नवाल ने अपना शिकार बनाया। वहीं शुभमन गिल इस मैच में नाकाम दिखाई दिए। वे 11 गेंदों में महज़ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन ने इस मैच के ज़रिए अपना टेस्ट डेब्यू किया और बैटिंग में नाबाद 1 रन बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम 150 रन ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम की ओर से डेब्यू मैन यशस्वी जयासवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रन जड़े। थ्इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 130 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह से टीम इंडिया ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में जीत अपने नाम की।