लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भौकापुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित बहुउद्देशीय अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने सार्वजानिक वितरण प्रणाली का अवलोकन भी किया। विधायक ने स्वयं अपने सामने राशन कार्ड धारक को राशन दिलवाकर योजना की पारदर्शिता का अवलोकन किया। अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य हॉल, प्रतीक्षालय और जनसेवा केंद्र जैसी सुविधाओं के साथ उचित दर की दुकानों के संचालन के लिए खाद्यान्न भण्डारण एवं वितरण के लिए सार्वजानिक भवन प्रदान करना है।
इस अवसर पर विधायक ने ग्राम प्रधान के अनुरोध पर हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 हजार देने का आश्वासन, बारात घर के निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख और शासन से 5 लाख दिलाने का आश्वासन दिया, ब्लाक प्रमुख के सहयोग से सड़कों के निर्माण का आश्वासन, भौकापुर के 2 मजरों में 10 स्ट्रीट लाइट और श्मशान घाट के निर्माण हेतु प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही डॉ. सिंह ने गाँव के प्राइमरी स्कूल में झूले लगवाने का आश्वस्त देते हुए बताया कि, सरोजनी नगर ब्लाक में 193 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें 18 हजार बच्चे पढ़ते हैं, अब तक 65 स्कूलों में झूले लगवाए गए शेष में भी लगवाए जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भटगांव निवासी युवा खिलाडी समीर रावत को सम्मानित कर हर संसाधन उपलब्ध कारने के लिए आश्वस्त किया।
कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज है। उत्तर प्रदेश की बेटियां पढ़ाई करके नित नयी ऊँचाइयों को छू रही हैं। युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। प्रदेश में बिना किसी भेदभाव, योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। पिछले 7साल में 7 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरियां मिलीं। युवाओं को उद्यम के लिए प्रेरित किया जा रहा है, उन्हें सस्ती दरों पर लोन भी मिल रहा है।
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। सरोजनीनगर के सभी ग्रामीणों की पेंशन, आवास की सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री – मुख्यमंत्री सभी जरुरतमंदों को फ्री बिजली, फ्री पेयजल, फ्री राशन दिलाने के लिए संकल्पित हैं। लगातार सिलाई केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं 1500 से ज्यादा सिलाई मशीन उपलब्ध करवाकर 140 से अधिक सिलाई केन्द्रों की शुरुआत की गयी, प्रतिदिन 4000 जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए तारा शक्ति निःशुल्क रसोई संचालित है।
इस दौरान राजेश सिंह,ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, प्रधान अर्जुन प्रसाद राजपूत, जितेंद्र सिंह, चंद्रर सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, गंगा राम भारती, आशू शुक्ला, सुभाष पासी, पीनू प्रधान, लवकुश रावत, पवन सिंह, सोनू माली, विनय दीक्षित, रामावती, बूथ अध्यक्ष राजदेव, संजीव मिश्रा, भगवती प्रसाद, रामाशंकर त्रिपाठी, के.एन. सिंह, अखिलेश सिंह, अनिकेत सिंह चौहान, मधु चौरसिया व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।