कोरोना को देखते हुए नगर आयुक्त का सफाई निरीक्षण कार्य जारी, लपारवाह कर्मचारियों का सख्ती के साथ वेतन कटा

Lucknow

(www.arya-tv.com)कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी लगातार स्वयं सड़कों पर निकल कर सैनिटाइजेशन और सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी को देखते हुए श्री द्विवेदी द्वारा जोन-1 के गोलागंज, रानी लक्ष्मीबाई, वजीरगंज एवं जे0सी0 बोस वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोलागंज वार्ड स्थित के0के0 हास्पिटल के पास खाली प्लाट पर कूड़े का ढेर एकत्रा पाया गया एवं सड़क के दोनों ओर नालियाॅ कूड़े से भरी पायी गयी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस क्षेत्रा में न तो कई दिनों सेे झाड़ू लगाई जा रही है और न ही कूड़ा उठाया जा रहा है, जबकि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी कई बार निर्देशित किया जा चुका था। स्थल पर मौजूद सफाई निरीक्षक एवं सफाई सुपरवाईजर द्वारा क्षेत्रा में तैनात सफाई कर्मी के सम्बन्ध में भी अनभिज्ञता जारी की गयी, जिसके लिये बीट इंचार्ज राकेश का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान कैसरबाग बस अड्डा से पुराना हाइकोर्ट के सामने वाले मार्ग पर झाडू लगी नहीं पायी गयी, नालियाॅ पूर्ण रूप से मिट्टी से पटी हुई थी एवं जगह-जगह कूड़ा ढेर के रूप में एकत्रित पाया गया, पूरी सड़क पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ था। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था का कोई भी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित नहीं पाया गया। सफाई निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा सफाई कार्य को कराये जाने में स्वयं को अक्षम बताया गया। इसी क्षेत्रा के अन्य सफाई निरीक्षक सोबरन सिंह भी अपनी ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित हैं।

निर्देशित किया गया कि कार्य में रूचि न लेने के कारण क्षेत्राीय सफाई निरीक्षक सोबरन सिंह का स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं राजेश कुमार के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु पत्रावली प्रस्तुत की जाय। साथ ही सफाई सुपरवाईजर हरीश का वेतन भी अग्रिम आदेशों तक आहरित न करते हुए इनका स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। इस क्षेत्रा में तैनात कार्यदायी संस्थाएं मे0 इकोसेन्स एसोसिएट्स तथा मे0 अमृता इन्टरप्राइजेज का कार्यादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए एवं भुगतान न किये जाने के साथ ही कार्य को अन्य संस्था से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे अस्थायी रूप से कूड़े का ढेर लगाकर डम्पिंग स्टेशन बनाया गया है, जिससे स्पष्ट है कि क्षेत्रा के प्रत्येक घर से कूड़े का संग्रह नहीं किया जा रहा है। यहाॅं पर कई दिनों से पूरी गली में न ही झाड़ू लगी थी और न ही कूड़ा उठवाया गया था। जगह-जगह स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध अस्थायी निर्माण कर मलबे का ढेर एकत्रा किया गया था, जिसे तत्काल हटवाने हेतु नगर अभियन्ता, जोन-1 को निर्देशित किया गया एवं जोनल अधिकारी, जोन-1 को सचेत किया गया कि जोन के अन्तर्गत समस्त घरों से कूड़े का संग्रहण सुनिश्चित कराया जाय तथा सड़क पर कूड़ा फेकने वालों के विरूद्ध नगर निगम अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

निरीक्षण के दौरान कैसरबाग से हुसैनगंज को जाने वाले मार्ग पर गुड बेकरी के सामने चारों तरफ गन्दगी बिखरी पायी गयी, जिसके लिये क्षेत्राीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुश्री रूबी उपाध्याय का 07 दिवस का वेतन रोकने एवं उपरोक्त क्षेत्रा में तैनात कार्यदायी संस्था मे0 आर्ना एसोसिएट पर 10 हजार का अर्थ दण्ड लगाये जाने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस0के0 रावत, पर्यावरण अभियन्ता पंकज भूषण, अधिशासी अभियन्ता एस0पी0 तिवारी एवं अवर अभियन्ता किशोरी लाल व क्षेत्राीय सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।