- गांव में खुले में घूम रहे जानवरों की लिए टीम बनाने की मांग
- आवागमन हेतु गांव की सड़क का निर्माण
आर्य टीवी के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा के गांव चंदेली में किसान यूनियन मीटिंग में गांव के सभी किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा इस मौके पर किसान यूनियन के अध्यक्ष रणजीत सिंह के सामने गांव के महेश्वर सिंह ने गांव की दो प्रमुख समस्याओं को उनके सामने रखा एक तो अहेमी से चंदेली आने वाली सड़क के लिए और दूसरा जो गांव के आसपास छुट्टा जानवर घूम रहे हैं उनके लिए विशेष बल दिया गया। इस मौके पर सुरेंद्र मिश्र, नन्हें शुक्ला सुशील सिंह, रामबाबू मिश्रा, दिलासा, बढ़ाई, प्यारे कुम्हार, रमाकांत शुक्ला, गुड्डू सिंह, और गांव के किसान एकत्र हुए अपने समस्याओं को रखा।