सीएम नीतीश कुमार के उपस्थिति में पटना डबल डेकर रोड ​का हुआ शिलापन्यास

National

(www.arya-tv.com) अब पटना के लोगों को भी महानगर वाली फीलिंग आएगी। बिहार सरकार अब सबसे बड़ा जाम लगने वाले इलाके पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाने जा रही है। इसका शिलान्यास आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। सूचना के मुताबिक ये सड़क जल्द बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके।

पटना के गांधी मैदान से पटना सिटी तक जाने वाले रास्ते में यह एलिवेटेड रोड बनने जा रही है। इस एलिवेटेड रोड में आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी कई सहूलियतें दी गई। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11:30 बजे इसका शिलान्यास पटना के कारगिल चौक से किया।

दोनों तरफ सर्विस लेन होगी
करीब 2,200 मीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर 422 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। दैनिक भास्कर को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसके निर्माण के बाद अशोक राजपथ इलाके में जाम से निजात मिलेगी। डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड होगी। इससे लोकल मार्केटिंग करने और नजदीक के कार्यालयों में पहुंचने वाले लोग जाएंगे।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि गांधी मैदान स्थित करगिल चौक के उत्तर ऑटो स्टैंड से डबल डेकर एलिवेटेड सड़क की शुरुआत होगी। गांधी मैदान से PMCH, पटना विवि, NIT जाने वाले लोग दूसरे तल से जाएंगे। वहीं, NIT मोड़ की तरफ से गांधी मैदान की ओर आने वाले लोग पहले तल से आएंगे। पहले तल वाली सड़क BN कॉलेज के सामने नीचे उतरेगी।

मल्टीलेवल पार्किंग भी बनेगी
PMCH में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। इस पार्किंग से एलिवेटेड सड़क की कनेक्टिविटी दी जाएगी। पहले तल्ले की पार्किंग में एनआईटी मोड़ से आने वाली गाड़ियां पहुंचेगी। वहीं, दूसरे तल पर गांधी मैदान की ओर से जाने वाली गाड़ियां जाएंगी। गंगा पाथ-वे से कृष्णाघाट होकर सड़क निकाली जा रही है। यह सड़क डबल डेकर एलिवेटेड रोड से जुड़ेगी। यहां से गायघाट की तरफ जाने वाले लोग गंगा पाथवे होकर जा सकेंगे। यानी, पटना सिटी इलाके में जाने के लिए जाम का सामना नहीं करना होगा।