सील इमारत पर निर्माण हुआ, सुपरवाइजर सस्पेंड:मई में सील हुई बिल्डिंग को बनवा रहे जेई को बैड एंट्री

Lucknow

(www.arya-tv.com)अवैध निर्माण पर सीलिंग के बाद भी काम चलते रहने पर एलडीए वीसी ने सुपरवाईजर को सस्पेंड कर दिया। शुक्रवार देर शाम इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सुपरवाइजर को निलंबित करने के साथ जेई और अवर अभियंता को बैड एंट्री देने का फैसला किया।

इन्द्रमणि त्रिपाठी गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-एक में नाला निर्माण के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां अवैध निर्माण देख सम्बन्धित अभियंताओं व कर्मचारी पर गाज गिरा दी। उपाध्यक्ष ने पूरे प्रकरण में रिपोर्ट तलब करते हुए सुपरवाइज़र को निलंबित कर दिया। उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन में तैनात अभियंता व कर्मचारियों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सीलिंग के आदेशों पर तत्काल स्थल पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

लक्ष्मी मार्केट में जारी था अवैध निर्माण
प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी लक्ष्मी मार्केट के पास हो रहे नाला निर्माण के कार्य का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान उपाध्यक्ष की नजर पास में अवैध रूप से हो रहे एक व्यवसायिक निर्माण पर पड़ी, जहां तेजी से निर्माण कार्य हो रहा था। इस पर उन्होंने प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह से मामले की रिपोर्ट तलब की।

मई में सील करने का आदेश जारी हुआ था
जांच रिपोर्ट में पाया गया कि उस बिल्डिंग को सील करने के आदेश 5 मई को दिया गया था। आदेशों का अनुपालन स्थल पर सुनिश्चित नहीं किया गया था। इसके बाद क्षेत्रीय सुपरवाइजर गणेश शंकर पर कार्रवाई हुई। संबंधित सहायक अभियंता अजय गोयल और अवर अभियंता प्रमोद पांडेय को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए काम से हटा दिया गया है।

उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही में किसी भी तरह की हीलाहवाली मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।