कटियारी क्षेत्र में 24 घंटे में केवल 2 घंटे बिजली ही ग्रामीणों को मिलती है

Lucknow UP

हरदोई।(www.arya-tv.com) बीते दो दिन से कटियारी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बदहाल है।जिससे सौ से अधिक गांवो के 12000 उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 2 घंटे बिजली आपूर्ति मिल सकी है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं।

मालूम हो कि हरपालपुर क्षेत्र के पलिया गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र से सौ से अधिक गांव के 12,000 से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग के जिम्मेदारों के मुताबिक,सांडी-हरदोई 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने से सोमवार की शाम से खराब हुई, बिजली आपूर्ति मंगलवार की शाम तक ठप रही।

एक घंटे रात में तथा एक घंटे मंगलवार को दिन में बिजली आपूर्ति मिल पाई है।इससे पूरे इलाके के उपभोक्ता गर्मी से व्याकुल है। इस संबंध में जेई वीरेंद्र रावत ने बताया कि फाल्ट की वजह सेआपूर्ति ठप है। सही कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।कस्बे केविद्युत उपभोक्ता संदीप श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, सुधीश शर्मा,नारायण प्रकाश त्रिवेदी,आदि ने डीएम से बिजली व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है।