होली में यात्रियों को ट्रेनों में नहीं​ मिल पाएगी सीट, जानें क्या है कारण

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) होली की छुट्टियों में घर आने-जाने के लिए लोगों ने रिजर्वेशन करा लिए हैं। इस कारण ज्यादातर ट्रेनों में एक भी सीट नहीं बची है। वेटिंग की स्थिति है। वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

19 मार्च को होली का त्योहार है। जिस कारण लंबी दूरी वाली ट्रेनों में होली के कारण अभी से वेटिंग चल रही है। ट्रेनों में चार महीने पहले से टिकट बुक कराने के नियम का यात्री भरपूर फायदा उठा रहे हैं। नो रूम की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों में कोच लगाने की कवायद शुरू कर चुका है, जबकि कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की योजना प्रस्तावित है।

इन ट्रेनों में चल रही वेटिंग
तिथि- ट्रेन नंबर- कहां से कहां तक- स्लीपर- एसी तृत्तीय, एसी द्वितीय- एसी प्रथम
16 मार्च- 15715- बरेली से जयपुर- 24- 6- (0)- 1
17 मार्च- 14512- बरेली से प्रयागराज- 32- 16- 5- 2
16 मार्च- 13308- बरेली से गया (बिहार)- 85- 15- 2- (0)
16 मार्च- 18104- बरेली से गया (बिहार)- 40- 19- (0)- (0)
16 मार्च- 15910- बरेली से लखनऊ- 111- 23- 15- 2
16 मार्च- 15274- बरेली से गोरखपुर- 36- 10- 5- 2
16 मार्च- 12392- बरेली से पटना – 63- 27- 16- 2

उपासना और कुंभ एक्सप्रेस में एक-एक कोच, देहरादूर-गोरखपुर- मुजफ्फनगर की ओर जाने वाली राप्ती गंगा में तीन कोच, योगनगर-हावड़ा दून एक्सप्रेस में दो कोच बढ़ाए जा चुके है। इसके अलावा कुंभ, एसी, बेगमपुरा, पद्मावत एक्सप्रेस में एक- एक अतिरिक्त कोच लगाना प्रस्तावित है।