(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार की दोपहर सांस लेने में दिक्कत के कारण उनकी शारीरिक परेशानी अचानक बढ़ गयी है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत की जानकारी मिलने के बाद वुडलैंड्स से पूर्व मुख्यमंत्री के पाम एवेन्यू स्थित घर पर एक एम्बुलेंस भेजी गई है। चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिक्स एम्बुलेंस में पाम एवेन्यू पहुंचे और उन्हें अस्पताल लाया गया है।
वह लंबे समय से सांस की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों सांस लेने में दिक्कत के कारण बुद्धदेव भट्टाचार्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन बाद में वह घर लौट गये थे। माकपा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के लंबे समय से सांस की समस्या है और उनका इलाज घर पर चलता है, लेकिन शनिवार को उनके परिवार के सदस्यों ने सूचित किया कि उनके ऑक्सीजन का लेवल लगातार गिर रहा है।