‘मजबूत मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा’, भाजपा प्रत्याशी पर क्या बोलीं डिंपल यादव

# ## Lucknow

 देश में लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी अखाड़ा सज गया है। राजनीतिक पार्टियां इस अखाड़े में एक-दूसरे को पटखनी देने में जुटी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने परिवारवाद और बीजेपी प्रत्याशी समेत कई सवालों के जवाब दिए हैं।

परिवारवाद पर क्या बोलीं डिंपल यादव

सांसद डिंपल यादव ने परिवारवाद पर कहा कि भाजपा को सिर्फ रीजनल पार्टीज में परिवारवाद नजर आ रहा है। BJP को अपना परिवारवाद नजर नहीं आता है, तब उनके आंखों में पट्टी लग जाती है। अगर क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनका सांसद कैसा हो, लोग वोट करते हैं। जिसको लोग चुनते हैं वही सांसद बनता है। मेरा मानना है कि इसमें कोई गलत बात नहीं है।

डिंपल ने जयवीर सिंह पर दिया बयान

भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह से चुनाव में कितनी चुनौती मिलेगी? इसे लेकर मैनपुरी की सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा का कोई-न-कोई प्रत्याशी तो आना ही था। जयवीर सिंह आए हैं तो अच्छी बात है। समाजवादी पार्टी पहले ही चुनाव की पूरी तैयारी कर चुकी है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी से नाराज हैं हर वर्ग के लोग

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय समुदाय भाजपा से नाराज है, इसे लेकर डिंपल ने कहा कि मैं आपसे कह रही हूं कि हर वर्ग के लोग भाजपा से नाराज हैं, युवा आक्रोशित हैं, उनके पास रोजगार नहीं है, किसान की आय दो गुनी नहीं हो पाई, मंहगाई की वजह से उनकी आय आधी से भी कम हो गई है। नारी, युवा, महिला और जवान, हमारे देश के ये चारों स्तम्भ डगमगा गए हैं।

मीषा भारती पर क्या बोलीं सपा सांसद

मीषा भारती ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो भाजपा के सभी नेताओं को जेल भेजा जाएगा, इस पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो रोजगार, नौकरी, बेहतर शिक्षा, सुविधाएं देने पर विचार किए जाएंगे।

मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने का काम कर रही भाजपा

सपा सांसद ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि हमने देखा है कि जो मजबूत मुख्यमंत्री हैं, जो अच्छा शासन चला रहे हैं, लोगों की मदद कर रहे हैं, ऐसे चीफ मिनिस्टर को भाजपा ने जेल में डालने का काम किया है। जांच एजेंसियों के जरिए लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।