अवध व्यापार मंडल और सनातन पंजाबी महासभा ने मिलकर लगाए हुए पौधों को दिया जल

Lucknow

(www.arya-tv.com) वृक्ष ही जीवन है और उनको सींचना हमारा कर्तव्य है। इस भावना को महसूस करके हुए आज रामलीला मैदान एलडीए लखनऊ में जो संस्था द्वारा वृक्ष एवं पोधें लगाए गए थे उन्हीं पौधों को आज जल देने की सेवा की गई।

इस जनसेवा के कार्य को अवध व्यापार मंडल और सनातनी पंजाबी महासभा ने मिलकर पूर्ण किया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया।

अवध व्यापार मंडल के तरफ से अरविंद चौबे (अध्यक्ष), सरबजीत सिंह (कार्यवाहक अध्यक्ष), मनीष अवस्थी (वरिष्ठ महामंत्री), गौतम आहूजा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), शिविता गोयल (महिला प्रभारी), दीपा त्रिवेदी (संगठन मंत्री) और सनातनी पंजाबी महासभा की तरफ से उपस्थित रहे राकेश छाबरा (कोषाध्यक्ष), विनोद रात्रा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), गौतम आहूजा (उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।