आगरा में वॉटर वर्क्स फ्लाई ओवर के पास ऑटो और ई-रिक्शा का अवैध स्टैंड, रोज लगता है लंबा जाम

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के वॉटर वर्क्स चौराहे पर सुबह से शाम तक यातायात पुलिस तैनात रहती है। यातायात अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियां को दूर करने का कार्य यातायात पुलिस के हाथ में है। लेकिन जब आप रामबाग चौराहे से जवाहर पुल होते हुए वॉटर वर्क्स की तरफ जाएंगे तो वॉटर वर्क्स फ्लाई ओवर से पहले आपको कुछ ऑटो और ई रिक्शा रास्ते में खड़े हुए दिखाई देंगे।

यह सभी वाहन यहां पर अवैध स्टैंड बनाकर सवारी के इंतजार में खड़े रहते हैं। रोडवेज बस से उतरने वाली सवारियों को यह लोग अपने ऑटो में बिठाने के लिए उनके आगे पीछे चक्कर लगाते हैं। इस वजह से यहां से निकलने वाले अन्य वाहन जाम में फंस जाते हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि कई बार यातायात पुलिस ने इन पर लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही।

ऑटो के लिए पार्किंग स्टैंड बनाया गया है
नगर निगम ने वॉटर वर्क्स चौराहे पर ऑटो के लिए पार्किंग स्टैंड बनाया है। लेकिन चौराहे पर फ्लाईओवर होने के चलते रामबाग से सवारियों को लेकर आने वाली बसें फ्लाईओवर से पहले ही सवारियों को उतार देती हैं। ऐसे में दर्जनों ऑटो और ई रिक्शा सवारी लेने के लिए जवाहर पुल के पास पहुंच जाते हैं।

आस पास के लोगों से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि रामबाग से भगवान टॉकीज की तरफ जवाहर पुल से आने वाले वाहनों को रास्ता नहीं मिलता और वह जाम में फंस जाते हैं। कई बार यहां लंबा जाम लग चुका है, लेकिन पुल के पास अवैध रूप से जमघट लगाए ऑटो और ई रिक्शा चालकों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह लोग बस से उतरने वाली सवारी के आगे पीछे भागते हैं और उनके साथ खींचातानी तक कर देते हैं।एसपी यातायात अरुण चंद का कहना है कि मेरी जानकारी में नगर निगम ने जवाहर पुल के पास किसी भी पार्किंग की इजाजत नहीं दी है। अगर इस तरह से वाहन चालकों द्वारा अवैध स्टैंड बनाकर रास्ता जाम किया जा रहा है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मैं अभी मौके पर पहुंच कर यथा स्थिति की जानकारी लेता हूं।