आईआईएम अहमदाबाद है देश का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान, टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट जारी

Education

(www.arya-tv.com) भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद यानि आईआईएम अहमदाबाद देश का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान है। वहीं, आईआईएम बैंगलोर दूसरा और आईआईएम कलकत्ता देश के क्रमश: दूसरे और तीसरे सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान हैं।

इन संस्थानों को यह रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की मैनेजमेंट कैटेगरी में मिली है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज, 9 सितंबर 2021 को विभिन्न कैटेगरी में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की रैंकिंग एक वर्चुअल कार्यक्रम में जारी की।

इन कैटेगरी में मैनेजमेंट के अतिरिक्त ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्च, लॉ और नई कैटेगरी रिसर्च शामिल हैं।

अहमदाबाद, बैंगलोर और कलकत्ता के आईआईएम के बाद एनआईआरएफ मैनेजमेंट रैंकिंग 2021 में चौथा स्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड को मिला है। इसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की मैनेजमेंट कैटेगरी में पांचवें स्थान पर है।

वर्ष 2016 से जारी की जारी की जा रही एनआईआरएफ रैंकिंग का इस वर्ष छठवां संस्करण जारी किया गया है। वर्ष 2021 की एनआईआरएफ रैंकिंग जिन पैरामीटर्स पर आधारित हैं उनमें टीचिंग लर्निंग एण्ड रिसोर्सेज, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एण्ड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन शामिल है।