ये योग्यता है तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई

# ## Education

(www.arya-tv.com) ये पद जूनियर इंस्ट्रक्टर के हैं और राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने निकाले हैं. इनके तहत कुल 679 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.आवेदन 7 मार्च से चल रहे हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2024 है. जैसा कि आप देख सकते हैं अंतिम तारीख आने में थोड़ा ही वक्त बचा है इसलिए देर न करें और तुरंत अप्लाई कर दें. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – sso.rajasthan.gov.in.आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिटेट के पास संबंधित फील्ड में किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से डिग्री या डिप्लोमा हो. अगर आयु सीमा की बात करे तो ये 21 से 40 साल तय की गई है. इन पदों का डिटेल जानने के लिए आप आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं,

जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.अप्लाई करने के लिए जनकल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है. सेलेक्शन के लिए कई लेवल की परीक्षाएं पास करनी होंगी. जैसे रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट, डीवी राउंड और मेडिकल राउंड. परीक्षा तारीख के लिए वेबसाइट देखते रहें.