कही पर लोग पानी के लिए तरसे तो कही पानी से लोग बरसें, टूटी पाइप लाइन

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) गर्मी शुरू होने से पहले पेयजल आपूर्ति को झटका लग रहा है। मंगलवार सुबह वार्ड नंबर 59 स्थित बालाजी नगर में पानी की पाइप लाइन टूट गई । इससे लाखों लीटर पानी रोड में बर्बाद होने लगा। इसके चलते आवागमन भी प्रभावित रहा। वहीं मंगलवार को 12 स्थलों में लीकेज हुए। इससे कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कमजोर रहा। जीवनी मंडी वाटर वर्क्स 125 एमएलडी और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 210 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई।

बालाजी नगर से 1200 एमएम की पानी की पाइप लाइन गुजरी है। मंगलवार सुबह यह लाइन टूट गई। इससे लाखों लीटर पानी रोड में बहने लगा। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान के अफसरों से की लेकिन जलापूर्ति को नहीं रोका गया। चौधरी निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन पानी की लाइन लीक हो जाती है । इससे ना सिर्फ हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है बल्कि क्षेत्रीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इन स्थलों में हुए लीकेज

मंगलवार सुबह कमला नगर डी और ई ब्लॉक, जयपुर हाउस आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 5, 13, बोदला चौराहे के पास, घड़ी भदोरिया रोड , लोहा मंडी रोड, मंटोला रोड , फतेहाबाद रोड, सुल्तानपुर रोड , नौलखा रोड में प्रमुख रूप से लीकेज हुए।

हर दिन पहुंचती हैं सौ से डेढ़ सौ शिकायतें

नगर निगम और जल संस्थान कार्यालय में हर दिन 100 से डेढ़ सौ शिकायतें पहुंचती हैं। शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित इंजीनियरों के पास भेज दिया जाता है।