ICC World Cup:दुल्हन की तरह सज रहा है लखनऊ, वर्ल्डकप का होगा शानदार आगाज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊः जी-20 के बाद एक बार फिर से लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. फिर से सभी रास्ते और सड़के रोशनी से जगमगायेंगी और तो और सभी सड़कें एक बार फिर से चमकाई जाएंगी. यह सारी तैयारियां चल रही हैं जिला प्रशासन की ओर से और इन तैयारियों के पीछे वजह है वर्ल्डकप का आगाज.  12 अक्टूबर से लखनऊ में वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. जोकि तीन नवंबर तक खेला जाएगा

पांच मैच होने की वजह से श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के साथ ही नीदरलैंड टीम भी यहां पर आएंगी. जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि स्टेडियम का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. साथ ही आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल कराना भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि स्टेडियम और आस पास के एरिया की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट कराकर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित किया जाए.

स्टेडियम की दोबारा सफाई होगी
बैठक में नगर निगम को निर्देश दिए गए कि उनकी टीमों और इकाना स्टेडियम की टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे स्टेडियम की चेकिंग और साफ सफाई की जाए. पेस्ट कंट्रोल कराना सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजन के दिन अत्याधिक भीड़ होने के कारण मोबाइल नेटवर्क में समस्या आती है, जिसके लिए निर्देश दिए गए की सभी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बैठक कर के स्टेडियम में नेटवर्क बूस्टर और टेंपरेरी टॉवर लगवाए जायेंगे.

मेडिकल टीम भी रहेंगी तैनात
अमौसी एयरपोर्ट पर क्रिकेट टीमों के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान होने तक जीवनरक्षक औषधियों से युक्त और कुशल चिकित्सकों की टीम भी तैनात की जाएगी. मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे.