चतुर्थ बड़ा मंगल पर आर्यकुल कॉलेज में विशाल भंडारे का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़ा मंगल पर बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आरंभ सुन्दरकाण्ड के साथ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह और चेयरमैन के.जी. सिंह ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना और कन्याओं को भोग लगाकर किया।

इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने बताया कि भंडारे का लक्ष्य विद्यार्थियों को सनातन संस्कृति से जोड़ना और उन्हें अपनी भारतीय परंपराओं के बारे में ज्ञानवर्धन करना है।

Journalism में admission लेना हो तो Lucknow के इस Media College में ही प्रवेश लें

उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में छात्र व छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम विषयों के साथ उनकी संस्कृति के बारे में भी बताया जाता है। हमारे आर्यकुल कॉलेज में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी बढ़-चढ़​कर भाग लेते हैं और अपनी संस्कृति के बारे में जानते हैं।

आर्यकुल कॉलेज द्वारा छठा विशाल भंडारा गौरी-बिजनौर रोड, आर्यकुल कॉलेज मोड़ पर कराया गया। भंडारे में कॉलेज के शिक्षक, स्टाफ, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग और भक्तों को प्रसाद वितरण किया। भंडारे में राहगीरों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और सुबह से ही प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।

2 वर्षीय पत्रकारिता के डिग्री कोर्स M.A. IN JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION (MJMC) में सीधे प्रवेश लखनऊ में

भंडारे में अतिथि के रूप में प्रो जयशंकर प्रसाद पांडेय क्षेत्र सयोजक विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश, मंजुल त्रिपाठी सचिव विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान अवध प्रांत, सुभाष मिश्र उपाध्यक्ष विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान अवध प्रांत, जितेन्द्र सदस्य कार्यकारिणी विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थानअवध प्रांत,गीता देवी गुप्ता पार्षद सरोजनीनगर उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के.सिंह, पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी.तिवारी के साथ अन्य शिक्षकगण, स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहें और भंडारे का वितरण कराया।