हुवावे बच्चों के लिए लाई स्मार्ट स्कूल बैग, इसमें GPS ट्रैकिंग और शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स

# ## Technology

(www.arya-tv.com)चीन की कंपनी हुवावे ने नया स्मार्ट स्कूल बैग पेश किया है। इसकी मदद से पैरेंट्स को बच्चों को सेफ रखने में मदद मिलेगी। इस बैग में हुवावे ने LCD डिस्प्ले, स्मार्ट शेड्यूलिंग फीचर्स और बच्चे की लोकेशन पता करने के लिए GPS कनेक्टिविटी दी है। अभी इस प्रोडक्ट की बीटा टेस्टिंग की जा रही है। हुवावे अपने स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्टवॉचेज और कम्युनिकेशन हार्डवेयर जैसे प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है।

हुवावे 9um स्मार्ट पोजीशनिंग चिल्ड्रेन्स स्कूल बैग
इस स्मार्ट बैग का नाम हुवावे 9um स्मार्ट पोजीशनिंग चिल्ड्रेन्स स्कूल बैग है और इसे हुवावे स्मार्ट लाइफ ऐप और हार्मनी OS के साथ कनेक्टिविटी मिलती है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे स्मार्ट लाइफ ऐप के साथ पैरेंट्स बच्चों को घर, स्कूल और दूसरी जगहों पर ट्रैक करके सेफ रख सकते हैं। कुछ खास जगहों (जैसे- घर, स्कूल या पार्क) में बच्चों के पहुंचते ही ऐप में अलर्ट मिल जाता है।

 बच्चों की रियल टाइम लोकेशन 

पैरेंट्स को ऐप के जरिए बच्चों की लोकेशन रियल टाइम में मिलेगी, यानी वे देख सकेंगे कि उनका बच्चा इस वक्त कहां है। स्मार्ट स्कूल बैग हाई-फ्रीक्वेंसी मोड के साथ ऐप में यूजेस रिपोर्ट भी देगा। यह ट्रैकिंग फीचर बैग में मिलने वाली GPS फंक्शनैलिटी के साथ काम करेगा। रीचार्जेबल बैटरी के जरिए बैग में मिलने वाले फंक्शंस कई दिनों तक काम करते रहेंगे और इसे हर रोज चार्ज नहीं करना पड़ेगा।

ऐप की मदद से  बैग होगा शेड्यूल
स्मार्ट स्कूल बैग में मिलने वाले स्मार्ट शेड्यूलिंग फीचर के साथ पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए एक सप्ताह तक का शेड्यूल तैयार कर सकते हैं। कंपनी की स्मार्ट लाइफ ऐप से किस दिन कौन सी किताबें बैग में रखकर स्कूल ले जानी हैं, यह भी सेट किया जा सकेगा। बैग अगले दिन के शेड्यूल के हिसाब से बदलाव ना किए जाने पर रिमाइंडर भी देगा, जिससे बच्चे जरूरी नोटबुक्स स्कूल ले जाना नहीं भूलेंगे।