कैसे 13 हजार लोगों ने हराया कोरोना को, क्यों 489 लोगों की जान?

Health /Sanitation Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बीच राहत कि बात यह है कि कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 13 हजार के पार हो गई है। वहीं, सोमवार को कोरोना की चपेट में आए चार और ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिले में 235 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

वहीं, शहर के कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती 76 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 186 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित हुए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव 17583 हो गए हैं, जिसमें से 489 की मौत हो चुकी है, जबकि 13074 स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में एक्टिव केस 4020 हो गए हैं। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना से चार की मौत हुई है, उसमें तीन पुरुष व एक महिला हैं। मीरपुर कैंट के 78 वर्षीय व पनकी के 70 वर्षीय बुजुर्ग, बर्रा की 56 वर्षीय महिला, लाल बंगला के 50 वर्षीय पुरुष हैं, जो हाइपरटेंशन, मधुमेह, क्रॉनिक किडनी डिजीज, सीओपीडी व एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस ङ्क्षसड्रोम से पीडि़त थे।

हैलट में दो, कांशीराम चिकित्सालय व सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। डीएम आलोक तिवारी ने सोमवार को कल्याणपुर स्थित एसपीएम हॉस्पिटल के कोविड की व्यवस्था देखीं। सबसे कम मृत्यु दर होने की जानकारी डॉक्टर से ली।

डॉक्टर ने बताया कि लगातार निगरानी एवं बेहतर इलाज प्रबंधन की वजह से यहां सिर्फ तीन मौतें हुईं हैं, जबकि 247 मरीज भर्ती हुए हैं। उसमें तीन मधुमेह व दो अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे। डीएम निर्देश विशेषज्ञ डॉक्टरों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए। स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि किसी भी मरीज से अतिरिक्त बिङ्क्षलग न होने पाए। आइसीयू में लगे कैमरों से मरीजों के इलाज की मॉनीटङ्क्षरग करते रहें।