लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गयाI यह दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आर्यकुल महाविद्यालय में वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक कर रहे प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक प्रांशु मिश्रा ने अपने विचारों से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कियाI उन्होंने बताया कि हिंदी हमारे देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है और इसकी मदद से हम गुणवत्ता पूर्वक अपनी आवाज आम जनता तक पहुंचा सकते हैंI हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा की यह उन पत्रकारों के योगदान को मान्यता देने का अवसर है जो हिंदी में आम जनता तक समाचार और कहानियां पहुंचाने के लिए अथक परिश्रम करते हैं, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा मिलता है और भारतीय समाज का ताना-बाना मजबूत होता है।
इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला ने कहा की कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है इस पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए ही ये दिवस मनाया जाता है। पत्रकारिता सबसे पुराना पेशा है और यह महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन लाने का सबसे शक्तिशाली साधन है।1826 में आज ही के दिन हिंदी का पहला साप्ताहिक अखबार उदन्त मार्तण्ड निकाला गया था जिसके संपादक जुगल किशोर शुक्ला थे। इस अखबार का प्रकाशन कलकत्ता से हुआ था. उस समय भारत में संचार का प्राथमिक माध्यम हिंदी था और इस अख़बार ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण प्रमुख भूमिका निभाई थी।
स्थानीय पत्रकारिता ने लोगों को अपनी मातृभाषा में समसामयिक मामलों को समझने में मदद की है और इससे देश के हर घर तक सूचना का प्रसार हुआ है। अंत में पत्रकारिता विभागाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज की प्रबंध – पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, शिक्षा विभाग के एच.ओ.डी प्रणव पांडे, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष अब्दुल रब खान, पत्रकारिता विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह, गौरव मिश्रा, माधुरी शुक्ला, दीप्ति सिंह, देवेन्द्र सिंह, आकांक्षा सैनी, अनामिका ओझा के साथ अन्य शिक्षक गण, स्टाफ उपस्थित रहेI