प्रयागराज में रोडवेज की कमाई में ऊंची छलांग, पहुंचा 6 स्थान पर

Uncategorized

प्रयागराज।(www.arya-tv.cm) रोडवेज का प्रयागराज परिक्षेत्र कमाई में ऊंची छलांग लगाते हुए पूरे प्रदेश में छठें स्थान पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि साल भर के भीतर मिली है। इसके लिए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रयागराज परिक्षेत्र को मिलाकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में 18 परिक्षेत्र (रीजन) शामिल हैं। यहां आपको बता दें कि रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र में कुल आठ डिपो है। इन आठों डिपो से 600 से अधिक बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर होता है। प्रयागराज रीजन पिछले वर्ष तक आय में काफी पिछड़ा हुआ था। हालांकि पिछले एक वर्ष में इसकी आय में वृद्धि हुई है।

रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन कहते हैं कि रोजाना प्रति बस आय की दृष्टि से प्रयागराज रीजन साल भर पूर्व 16वें स्थान पर काबिज था। इस पर चिंतन और मनन किया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आय को बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया। इसी का परिणाम है कि रोडवेज का प्रयागराज परिक्षेत्र अब प्रदेश में छठें स्थान पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि है।