हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश के अधिवक्ताओं मे आक्रोश

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत प्रदेश भर के अधिवक्ता आज मंगलवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में वकील लामबंद हैं और लगातार न्यायिक कार्य का विरोध कर रहे हैं। दो दिन पहले रात में वर्चुअल बैठक के जरिए यूपी बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने 11 और 12 सितंबर को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया था। वकीलों की मांग है लाठीचार्ज करने और कराने वाले दोषियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक अधिवक्ता इसी तरह से कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा है कि यदि आज हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो हम रात में 8 बजे बैठक कर अगली रणनीति की तैयारी करेंगे।

29 सितंबर को सरकार का पुतला जलाएंगे वकील

यूपी बार काउंसिल की ओर से निर्णय लिया गया है कि वह इसके विरोध में लखनऊ के विधानसभा का घेराव करेंगे। अध्यक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री से मिलने का हम लोगों ने समय मांगा था लेकिन समय नहीं दिया गया। इससे साफ साबित होता है कि सरकार वकीलों की मांग को नजरअंदाज कर रही है। इसके खिलाफ बार काउंसिल चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की तैयारी में है। 16 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, ट्रेजरी और रजिस्ट्री कार्यालयों पर धरना दिया जाएगा। 22 सितंबर को काला फीता बांधकर काम करेंगे। 29 सितंबर को प्रदेश भर में सरकार का पुतला जलाएंगे। 6 अक्तूबर को मंडलवार और 13 अक्तूबर को बार काउंसिल कार्यालय में प्रदेश के सभी बार संघों के पदाधिकारियों के साथ सम्मेलन होगा। 20 अक्तूबर को प्रदेश भर के अधिवक्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।