हीरो ने इन प्रसिद्ध स्कूटर के बढ़ाए दाम, जानें कितनी बढ़ी है कीमत

Technology

(www.arya-tv.com) हीरो मोटोकॉर्प ने अपने प्रसिद्ध स्कूटर्स Pleasure, Maestro Edge, Destini की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी इस समय अपने पोर्टफोलियो के अंतर्गत प्लेजर प्लस, मेस्ट्रो एज 110, मेस्ट्रो एज 125 और डेस्टिनी 125 के तहत चार स्कूटर पेश करती है, जहां कंपनी ने इस महीने लगभग सभी वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि की गई है।

हीरो स्कूटर की अप्रैल 2022 की कीमतों की बात की जाए तो हीरो ने प्लेजर प्लस के कीमतों 1,450 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, वहीं डेस्टिनी अब 1,550 रुपये तक महंगी हो गई है। दूसरी ओर, Maestro Edge को इसके 110cc एडिशन में 1,250 रुपये और 125cc एडिशन में 2,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। प्लेजर प्लस अब 63,520 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और टॉप-स्पेक एक्सटेक ड्रम जुबिलेंट येलो वेरिएंट की कीमत 72,870 रुपये तक जाती है। सभी मॉडलों की मूल्य वृद्धि मामूली है, कयास लगाया जा रहा है कि नई कीमतों के कारण वाहन बिक्री में कोई असर नहीं पड़ेगा।।

हीरो डेस्टिनी 125 की कीमत 71,500 रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक वीएक्स प्लैटिनम वैरिएंट की कीमत 76,900 रुपये तक जाती है। डेस्टिनी 125 के एक्सटेक लाइनअप में कोई कीमत अपडेट नहीं देखा गया है, क्योंकि स्कूटर को कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया था। हीरो ने हाल ही में डेस्टिनी 125 का फीचर-पैक एक्सटेक वेरिएंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत 79,990 रुपये है।

Maestro Edge 110cc की नई कीमत की बात की जाए तो ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 66,820 रुपये है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,870 रुपये है। जबकि Maestro Edge के 125cc वाले मॉडल की कीमत अब 75,450 रुपये से लेकर 84,320 रुपये के बीच है। ऊपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। हांलाकि, कीमत बढ़ाने के अलावा कंपनी ने अभी तक इसमें कोई नए अपडेट्स नहीं दिए हैं।