20 दिन बाद आता है नंबर:प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में जांच कराने के लिए चल रही लंबी वेटिंग

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  सरकार सरकारी अस्पतालों की सेहत सुधारने में जुटी है लेकिन इसका फायदा मरीजों को नहीं मिल रहा है। प्रयागराज की भी स्थिति यही है। यहां तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल में दूर दराज से मरीज इलाज के लिए आते हैं, मरीज डॉक्टर की ओपीडी में तो पहुंच जाते हैं लेकिन जब अल्ट्रासाउंड कराने की स्थिति आती है तो पता चलता है कि लंबी वेटिंग चल रही है।

यहां अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन का इंतजार करना होता है। यही कारण है कि लंबी वेटिंग मिलने के बाद वह प्राइवेट सेंटरों में जाकर अल्ट्रासाउंड कराते हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से यह स्थिति होती है।

10 अक्टूबर तक फुल है अल्ट्रासाउंड की जांच

बेली अस्पताल में यदि अल्ट्रासाउंड की जांच करवानी है तो इस समय मरीजों को 10 अक्टूबर के बाद की तारीख मिल रही है। बहरिया की रहने वाली श्यामा देवी के पेट में दर्द था। वह 15 दिनों पहले बेली अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद उन्हें अल्ट्रासाउंड की जांच कराने की सलाह मिली।

15 दिन पहले वह नंबर लगाकर गईं जिनका अल्ट्रासाउंड अब हुआ है। इसी तरह किरन देवी भी डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची तो पता चला कि 10 अक्तूबर के बाद की तारीख मिल रही है। उन्हें तकलीफ ज्यादा थी, अस्पताल की सीएमएस डॉ. शारदा चौधरी से उन्होंने यह बात बताई तो उन्होंने प्राथमिकता पर अल्ट्रासाउंड कराया।

प्रतिदिन होती है 1500 से ज्यादा मरीजों की OPD

बेली अस्पताल से जनपद के दूर दराज से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। यहां प्रतिदिन औसतन 1500 मरीजों की ओपीडी चलती है। इसमें 60 से 80 मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी जाती है जबकि प्रतिदिन 30 से 40 मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो रहा है।

यहां अभी 2 रेडियोलॉजिस्ट अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार अखौरी ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा हो जाती है यही कारण है कि लोड ज्यादा होता है। प्रयास होता है कि सीरियस मरीज की जांच तत्काल करा दी जाए।