बारिश-बाढ़ के जख्म:MP के 6 जिलों में 10 हजार परिवार बेघर, राजस्थान के कोटा संभाग में 20 नदियां उफान पर

National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं। मध्य प्रदेश के 6 जिलों में 10 हजार परिवार बेघर हो गए हैं। वहीं राजस्थान में कोटा संभाग की प्रमुख 25 नदियों में से 20 उफान पर हैं। उधर उत्तर प्रदेश में भी स्थिति बिगड़ रही है। प्रयागराज में ही 3 हजार घरों के डूबने का खतरा बना हुआ है।

मध्य प्रदेश: गुना के 1000 से ज्यादा घरों में पानी भरा
गुना जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते शिवपुरी जिले में सिंध नदी और कूनो नदी फिर उफान पर आ गई। जिले के 1000 से ज्यादा घरों में पानी भर गया है। शिवपुरी जिले के कोलारस में पचावली पुल फिर से डूब गया है। शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर के डबरा-भितरवार और मुरैना में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन अब यहां पर बाढ़ के बाद के जख्म लोगों का दर्द बढ़ा रहे हैं। इन छह जिलों में 10 हजार परिवार बाढ़ से मकान टूटने से बेघर हो गए हैं। मध्य प्रदेश में अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। शनिवार-रविवार को भी रिमझिम से लेकर भारी बारिश होती रहेगी। भोपाल, ग्वालियर, चंबल और सागर बेल्ट में कहीं-कहीं तेज और कहीं-कहीं रिमझिम बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश होगी, जबकि सीहोर, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, सिवनी, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं 5 इंच तक बारिश हो सकती है।