बिजली कटौती से दोगुना हुआ गर्मी का कहर, पूरे उत्तर भारत में लू का अलर्ट

# ## Environment

(www.arya-tv.com)पूरे उत्तर भारत में सूर्य की बढ़ती तपिश के कारण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। बिजली कटौती से ऐसा आलम है मानो मौसम लोगों की अग्निपरीक्षा ले रहा हो। अभी आने वाले दिनों में भी यही हालात बने रहने का अनुमान है। इस बीच यूपी, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट है।

भीषण गर्मी के चलते देशभर में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के एक चौथाई पावर प्लांट बंद हैं। नतीजा, 16 राज्यों में 10 घंटे तक के बिजली कटौती शुरू हो गई है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, देशभर में 10 हजार मेगावॉट, यानी 15 करोड़ यूनिट की कटौती हो रही है, लेकिन बिजली की कमी वास्तव में कहीं ज्यादा है।

राजस्थान में तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोग परेशान हो गए हैं। राज्य के 11 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान कल 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। ख्वाजा नगरी अजमेर में बीते 63 साल में अप्रैल का सबसे गर्म दिन रहा। जहां अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर रिकॉर्ड हुआ। जो इस गर्मी के सीजन की सबसे गर्म रात रही। मौसम केन्द्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा की माने तो हीट वेव की स्थिति अगले 3 दिन बने रहने की संभावना है। आखातीज से प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

मध्य प्रदेश: राजगढ़,खजुराहो और नौगांव में पारा 46 डिग्री के करीब

मध्यप्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अगले महीने से गर्मी के तेवर और सख्त होने वाले हैं। प्रदेश में अप्रैल के अंत तक ही अधिकतम तापमान 46 के करीब पहुंच गया है। देश के टॉप 5 गर्म शहरों में मध्यप्रदेश के तीन शहर आ गए है। कल उत्तर प्रदेश का प्रयागराज देश का सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद राजस्थान के गंगानगर और मध्यप्रदेश का राजगढ़ 45.7 डिग्री तापमान के साथ दूसरे नंबर पर रहा। खजुराहो और नौगांव में 45.6-45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

महाराष्ट्र के जलगांव में 45.6 डिग्री तापमान सबसे ज्यादा रहा। ग्वालियर में तापमान 45 डिग्री पर पहुंच गया। खंडवा में 45.1, खरगौन में 45.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले तीन दिन तक MP के कई शहरों में लू का प्रकोप रहेगा और मई में तो पारा 47 डिग्री तक जा सकता है।

बिहार: पटना समेत 32 जिलों में गर्मी से राहत की उम्मीद

पुरवैया और दक्षिणी पुरवैया हवा चलने और बिहार से टर्फ लाइन गुजरने की वजह से पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया। 30 अप्रैल और 1 मई को कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले को छोड़कर पटना समेत 32 जिलों में 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। पटना में भी कुछ देर के लिए करीब 20 किमी. की रफ्तार से आंधी भरी हवा चली।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही मौसम में हुए बदलाव कारण सीतामढ़ी, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया शिवहर और पश्चिमी चंपारण में 30 से 40 किमी. की रफ्तार से हवा चली। 2 मई को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी।

यूपी: पहली बार अप्रैल में सबसे ज्यादा दिन लू चली

गर्मी अब प्रचंड रूप धारण कर चुकी है। तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक होने से गर्म हवा लू में परिवर्तित हो चुकी है। लखनऊ के साथ ही आगरा, झांसी, वाराणसी और कानपुर समेत कई जनपदों में लू चलना शुरू हो गई है। इस दौरान दिन भर सीवियर हीट-वेव(लू) ने बुरे हाल किए। इस बार अप्रैल में सबसे ज्यादा लू वाले दिन देखने को मिले हैं। इस बार अभी तक 8 दिन लू के गुजरे हैं। यहां तीन दिन हीट-वेव जबकि 5 दिन सीवियर हीट-वेव के रहे हैं। अधिकतम पारा भी सामान्य से 5 डिग्री अधिक ही रहा। वहीं, आगे 2 मई तक सीवियर हीट-वेव वाला मौसम बताया गया है। लखनऊ का तापमान बढ़कर 43.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।