‘गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने’ के आह्वान पर मुख्यमंत्री का हृदय से आभार – प्रशान्त भाटिया

Lucknow
  • ‘प्रदेश के सामाजिक संगठन मुख्यमंत्री जी से भेंट कर सौंपेंगे आभार पत्र’

 मुख्यमंत्री  के द्वारा 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के समक्ष ध्वजारोहण के समय “पाँच प्रण” की शपथ दिलाई गई जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से आह्वान किया है कि “गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे”
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन प्रशान्त भाटिया ने श्रद्धेय मुख्यमंत्री  का इस शपथ के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है और कहा कि अब प्रदेश में संचालित समस्त ऐसी संस्थाओं को इस प्रण के अनुरूप अपने क्लबों में अंग्रेजो के समय से चले आ रहे विभेदकारी नियमों में परिवर्तन कर दासता की मानसिकता से बाहर निकलने हेतु तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। प्रशान्त भाटिया ने कहा कि हम 77वा स्वतंत्रता दिवस मना रहें हैं अतः शीघ्र ही प्रदेश के लगभग 77 संगठन  मुख्यमंत्री  से भेंट कर उनको इस हेतु पत्र सौंपेंगे और इस संबंध में त्वरित यथोचित कार्रवाही करने की अपील करेंगे।

  • प्रशान्त भाटिया ने बताया कि उन्होंने इस हेतु मुख्यमंत्री  से मिलने के लिए समय मांगा है।

ज्ञात हो कि प्रशान्त भाटिया ने दासताकाल से भारतीय परिधानों को हीन भावना से देखने की अंग्रेजियत मानसिकता के चलते उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्लबों में भारतीय परिधान पर लगी रोक को हटाने के लिए मुहिम चलाई हैं। इस हेतु प्रशान्त भाटिया ने पूर्व में 30 प्रमुख समाजिक संगठनों के साथ  राजनाथ सिंह  से भेंट कर कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा था।