हरिद्वार: ज्योति प्रसाद बड़ोनी बने जिलाध्यक्ष

National

हरिद्वार।(www.arya-tv.com) चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति की बैठक में ज्योति प्रसाद बड़ोनी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। गुरुवार को गुरु निवास मंदिर आश्रम दादू बाग कनखल में आयोजित बैठक में राज्य आंदोलनकारी और राज्य हित में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक स्वर्गीय जेपी पांडे ने राज्य आंदोलनकारियों के संगठन को जमीनी स्तर पर 2013 में एक पौधे के रूप में खड़ा किया था आज वह धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड राज्य में फैल रहा है। संस्था के महामंत्री आरएस मनराल ने बैठक में ज्योती प्रसाद बडोनी को हरिद्वार जिलाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से सभी ने समर्थन दिया।

बड़ोनी ने कहा कि हमारा कोई विरोधी नहीं है हम सब राज्य आंदोलनकारियों एवं राज्य हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जिसमें मातृ शक्ति का भी सहयोग लिया जाएगा। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रामदेव मौर्य और अफजल अल्वी ने संगठन को पूरा समर्थन देने की बात कही। अध्यक्षता राजेंद्र सिंह रावत और संचालन भीमसेन रावत ने किया।

बैठक में यशोदा भट्ट, साधना नवानी, राजेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह सैनी, आरएस नेगी, जगमोहन सिंह नेगी, उषा भट्ट, विष्णु दत्त सेमवाल, राम प्रसाद जखमोला, नत्थी लाल जुयाल, बलबीर सिंह नेगी, कुंवर सिंह बिष्ट, राजेश गुप्ता, विद्यांचल, नरेंद्र सिंह गुसाईं, विनोद सिंह नेगी, जगदीश सिंह खड़ायत, आनंद सिंह रावत, रामदत्त नैनवाल, सूर्यकांत भट्ट, कमला ढोंडियाल, कांति बुड़ाकोटी, आनंद सिंह नेगी, माहेश्वरी देवी बिष्ट आदि शामिल रहे।