सिर्फ दिखावा नहीं आतंकी हाफिज के खिलाफ सख्त कदम चाहता है अमेरिका

# ## International

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा चीफ हाफिज सईद को लेकर अब अमेरिका भी सख्त हो गया है। अमेरिका ने कहा ​हाफिज सईद की गिरफ्तारियों पर शक जाहिर किया है। अमेरिका का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद भी हाफिज की गतिविधियों पर लगाम नहीं लग पाया।

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को शक जाहिर करते हुए कहा कि हाफिज की पिछली गिरफ्तारियों से उसकी गतिविधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पाक पीएम के अमेरिकी दौरे के ठीक पहले ट्रंप प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा- हम अतीत में यह देख चुके हैं। हम इसमें लगातार और एक मजबूत कदम देखना चाहते हैं, न कि सिर्फ दिखावा।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से भी हाफिज को आतंकी घोषित किया जा चुका है। बुधवार को एक ​बार फिर हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया। 2001 के बाद से यह उसकी सातवीं गिरफ्तारी थी।