आगरा में कारोबारी के घर से 25 लाख की चोरी:बेटी की सगाई के लिए गए थे गुजरात

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा में सोमवार को कारोबारी के घर से 25 लाख की चोरी हो गई। एसपी विजिलेंस के कार्यालय के बाहर कोठी के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। बंद कोठी में करीब 24 ताले तोडे़ और पार्टी भी की। गृह स्वामी के सोमवार को वापस लौटने पर चोरी की जानकारी हुई।

बैंक कालोनी में हुई चोरी

बैंक कॉलोनी में कारोबारी अनिल जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। अनिल जैन ने अपनी बेटी की शादी गुजरात के भाव नगर में तय की है। वो बेटी की सगाई के लिए 24 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ भाव नगर गए थे। उनके दो दिन बाद बेटा और बेटी 26 नवंबर को कोठी का ताला लगाकर भाव नगर चले गए थे।

कालोनी में रहने वाले अपने भाई को कोठी की देखरेख के लिए बोल गए थे। सोमवार सुबह परिवार वापस घर लौटा तो कोठी के दरवाजे टूट हुए थे। ताले टूट देखकर परिवारीजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

हर अलमारी, हर ताला टूटा था
कारोबारी अनिल जैन ने बताया कि घर में 12 कमरे हैं। कमरों और अलमारी में 24 ताले थे। चोरों ने सभी ताले तोड़ दिया। चोरी का तरीका देखकर लग रहा कि चोरों को पता था कि घर में कोई नहीं है और कई दिनों तक कोई नहीं आएगा।

ऐसे में उन्होंने घर का एक-एक डिब्बा खंगाला है। कोई भी सामान ऐसा नहीं है जिसे खोला नहीं गया। चोर घर से करीब 25 लाख रुपए की नगदी और सोने के जेवरात ले गए हैं। पीड़ित का कहना है कि थाने और विजिलेंस कार्यालय के पास चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने साबित कर दिया है कि पुलिस का खौफ नहीं है।

चोरी के साथ की पार्टी
चोरों ने बडे़  इतमिनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के दौरान चोरों ने घर में पार्टी भी की। उन्होंने घर में ही खाना खाया। उनके खाने के बर्तन और सामान घर में मिला है। इसके अलावा फ्रिज में रखा सामान और ड्राई फ्रूट भी खाए।