(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के सिवान में गन्ने के खेत में चल रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडफोड़ किया। मंगलवार की शाम छापा मार कर एक अभियुक्त को पकड़ा उसके दो साथी फरार हो गए। मौके से निर्मित, अर्द्ध निर्मित असलहा, असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषण की।
थानाध्यक्ष रौनापार थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह मंगलवार को हमराहियान के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की रोशनगंज गांव के सिवान में स्थित गन्ने के खेत में कुछ लोग असलहा का निर्माण कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियो के साथ घेरा बंदी कर दी। पुलिस को देख कर दो लोग फरार हो गए। पुलिस ने घेरा बंदी कर एक अभियुक्त को पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त राजेश राम पुत्र सिधई राम रोशनगंज का निवासी है।
फरार अभियुक्त जुगनू उर्फ प्रमोद पुत्र रामजीत निवासी रोशनगंज तथ रामनाथ यादव पुत्र श्याम देव यादव निवासी हैदराबाद के निवासी है। मौके से दो तमंचा, कारतूस, एक भट्ठी, ठेहा, पांच कटी हुई नाल, दो हथौड़ी, दो पिलास, आरी, रेती, छैनी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग असलहा बना कर बेचते थे। जिससे अपराध होता था। जांच की जा रही है कि अभियुक्त ने किसे-किसे असलहा बेचा है। इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।