अयोध्या में मस्जिद के साथ बनेगा 200 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल

UP

(www.arya-tv.com)अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जमीन पर उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद के साथ ही  200 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनवाएगा। इस अस्पताल में हृदयरोग, गुर्दारोग, बच्चों व महिलाओं के कुपोषण व अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था होगी। अस्पताल में डायलिसिस मशीन भी लगेगी। ऑपरेशन थियेटर भी बनेगा। इस अस्पताल में सभी वर्ग के लोगों को सस्ता और सुलभ इलाज मिल सकेगा।

यह जानकारी बोर्ड की ओर से गठित ट्रस्ट इण्डो-इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने दी है। उन्होंने बताया कि मस्जिद के साथ ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। चूंकि अस्पताल के निर्माण में तमाम मशीनरी व तकनीकी व्यवस्थाएं होंगी, जिसके लिए काफी ज्यादा फण्ड की जरूरत होगी, इसलिए पूरे परिसर का नक्शा बना रहे वरिष्ठ वास्तुविद एसएम अख्तर से कहा गया है कि वह मस्जिद के मॉडल के साथ ही अस्पताल का नक्शा भी जल्द से जल्द बना कर उपलब्ध करवाएं ताकि मस्जिद के साथ ही अस्पताल के निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि मस्जिद, अस्पताल व कल्चरल रिसर्च सेण्टर के इस पूरे परिसर का नक्शा वास्तुविद की सलाह पर ही सम्बंधित सरकारी एजेंसी में जमा किया जाएगा। अगर जिला पंचायत मस्जिद का नक्शा पास करने से इनकार करती है तो उसे अयोध्या जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। प्रशासन के अफसर ही तय करेंगे कि नक्शा कहां से पास होगा।