हरी सब्जियों का रेट हुआ कम जानिए क्या है दाम

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज में हरी सब्जियों के रेट गिर गए हैं। थोक में तो कम हुए ही, अब फुटकर में भी इनके दाम कम हो गए हैं। सभी तरह की सब्जियों की फसल तैयार होने के कारण रेट में कमी आई है। हरी मटर और गोभी की कीमत तो काफी कम हो गई है।

मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक गंगापार, यमुनापार के अलावा आसपास के जिलों से भी भारी मात्रा में बनी है। इसकी वजह से आलू की कीमत 10 रुपये प्रति किलो हो गई है। फुटकर में आलू 75 से 80 रुपये प्रति किलो है। मटर की थोक कीमत 14 से 15 रुपये प्रति किलो हो गई है। फुटकर में मटर 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इसी प्रकार टमाटर का थोक रेट 10 से 15 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 20 से 25 रुपये प्रति किलो है। गोभी का रेट पिछले दिनों कुछ फिर चढ़ गया था लेकिन आवक फिर बढ़ने से दाम गिर गया है। एक फूल गोभी 4 से 5 रुपये में हो गई है। हालांकि फुटकर में 10 से 15 रुपये प्रति फूल मिल रहा है।

वहीं प्रयागराज में प्याज का रेट यथावत है। बैगन तीन से चार रुपये प्रति किलो, सोया-मेथी व पालक भी इसी रेट में मंडी में बिकी। हालांकि फुटकर में बैगन, सोया-मेथी, पालक 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि सब्जियों की चौतरफा आवक होने से दाम बहुत गिर गया है। मटर और गोभी का रेट भी काफी कम हो गया है। आलम यह है कि सब्जियां बिक नहीं रही हैं।