गूगल फोटोज पर 1 जून से सिर्फ 15GB फ्री स्पेस मिलेगा, ज्यादा स्पेस के लिए मिनिमम 130 रुपए करने होंगे खर्च

Technology

(www.arya-tv.com)गूगल फोटोज पर अभी यूजर्स को हाई क्वालिटी फोटोज के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता है। अब 1 जून से कंपनी यूजर को सिर्फ 15GB स्टोरेज ही देगी। यानी इतने स्पेस में यूजर को फोटो और वीडियो स्टोरेज करने होंगे। इससे ज्यादा स्पेस के लिए यूजर्स को पेड करना होगा। एक साल के प्लान के लिए करीब 1400 रुपए खर्च करना होंगे। हालांकि, जिन यूजर्स के पास पिक्सल 2 या उसके बाद वाले मॉडल हैं, उन्हें अनलिमिटेड स्पेस मिलता रहेगा।

4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटो स्टोर

गूगल फोटोज के वाइस प्रेसिडेंट शिमित बेन-यैर ने एक ब्लॉग में कहा कि आप में से अधिकतर लोग अपनी यादों को स्टोर करने के लिए गूगल फोटोज पर डिपेंड हैं। ये ना सिर्फ बेहतरीन प्रोडक्ट है बल्कि लंबे समय तक आपकी जरूरतों को पूरी भी करता है। गूगल फोटोज ऐप में 4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटोज स्टोर हो चुके हैं। यहां पर हर सप्ताह 28 बिलियन नए फोटोज और वीडियो अपलोड किए जाते हैं।

सभी काम के लिए 15GB फ्री स्पेस

अभी यूजर्स गूगल फोटोज पर अपने सभी फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या बैकअप ले सकते हैं। गूगल की पेड स्कीम 1 जून, 2021 से लागू होगी। हालांकि, जिन यूजर्स के पास गूगल पिक्सल स्मार्टफोन है उन्हें अनलिमिटेड स्पेस मिलता रहेगा। अभी गूगल 15GB फ्री स्टोरेज देती है, जो जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज सभी के लिए होता है।

गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड स्टोरेज प्लान

स्टोरेज गूगल वन एपल वन माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव
50GB 75/महीना
100GB 130/महीना 140/महीना
200GB 210/महीना 219/महीना
1TB 420/महीना
2TB 650/महीना 749/महीना
100GB 1300/साल
200GB 2100/साल
2TB 6500/साल
6TB 530/महीना