आगरा में शॉर्ट सर्किट से जूता फैक्ट्री में लगी आग:लाखों का सामान जलकर खाक

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित एक जूते की फैक्ट्री में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में बाहर बैठे सुरक्षा गार्ड ने मालिक को जानकारी दी। आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से जब आग नहीं बुझ सकी तो और गाड़ियां मंगाई गईं। ऐसे में चार दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दीपक कश्यप इस जूता फैक्ट्री का संचालन करते हैं
जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के प्राक्षी टावर के पास स्थित कश्यप फुटवियर फैक्ट्री का है। जूता फैक्ट्री दीपक कश्यप की है और उसमें करीब 15 से 20 कर्मचारी कार्य करते हैं। लेकिन सुबह का समय था, इसलिए कोई कर्मचारी नहीं था। फैक्ट्री के बाहर सिर्फ सुरक्षा गार्ड ही मौजूद था। उसने आग देखी तो फैक्ट्री मालिक को सूचना दी।बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगता देख गार्ड ने मालिक को सूचित किया। इधर, घटना की सूचना थाना सिकंदरा पुलिस को दी गई। थाना सिकंदरा पुलिस की सूचना पर फायर विभाग की 4 दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी। मालिक का कहना है कि आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी है।