मेट्रो से सफर करने वाले के लिए खुशखबरी, अब टिकट काउंटर पर यूपीआई के जरिए भी कर सकते हैं पेमेंट

National Technology

(www.arya-tv.com) दिल्ली  मेट्रो से सफर करने वाले लोग अब टिकट काउंटर पर यूपीआई के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो ने लोगों की यात्रा को और ज्यादा आसान बनाने के लिए दिल्ली में सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा शुरू की है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए यह सेवा शुरू की गई है। वहीं, अब यात्रियों के लिए कैश या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने का झंझट भी खत्म हो गया। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा है कि दिल्ली वासी अब अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज या मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट को खरीदने का काम अपने स्मार्टफोन के जरिए भी कर सकते हैं।

बस इसके लिए उन्हें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसमें पैसेंजर्स को कोई परेशानी भी नहीं होगी। गाजियाबाद में चुनिंदा स्टेशनों पर 2018 से चालू है ऐसे भी अधिकांश लोग अब दूध से लेकर फल और सब्जियों की खरीदारी करने के बाद पेमेंट यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ऐप के जरिए ही कर रहे हैं। खास बात यह है कि डीएमआरसी की यह यूपीआई सर्विस नोएडा और गाजियाबाद में चुनिंदा स्टेशनों पर 2018 से चालू है।

साथ में कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी

जानकारी के मुताबिक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस सर्विस की शुरुआत की गई है। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार इसकी शुरूआत की है। इस मौके पर पर जीन-मार्क रेनॉड, एमडी और मेसर्स रेवेन्यू कलेक्शन सिस्टम्स (थेल्स) सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है। इससे लाखों लोग रोज सफर करते हैं। ऐसे में यह सुविधा शुरू होने से लोगों को साथ में कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।